Film Journey with Filmy Express

Travel with Filmy Express for Exploring Indian Cinema

7 Big Movies of 2026: भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्में जो 2026 में होंगी रिलीज, देखें पूरी लिस्ट

7 Big Bollywood Movies in 2026

Big Movies of 2026: साल 2026 फिल्म प्रेमियों और इंडस्ट्री दोनों के लिए ही बहुत धमाकेदार साबित होने वाला है. इसकी वजह है इस साल एक के बाद एक कई बड़ी एक्शन और भरपूर एंटरटेमेंट देने वाली फ़िल्में आ रही हैं. इनमे रणबीर कपूर की रामायण से लेकर शाहरुख़ की किंग जैसी फिल्म शामिल हैं. आइये आपको बताते हैं 7 बड़ी फिल्मों के नाम जो 2026 में रिलीज होंगी.

रामायण

इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम है नितेश तिवारी (Ramayana Movie Director) द्वारा निर्देशित प्रभु श्री राम की कहानी को दर्शाने वाली फिल्म ‘रामायण’. यह 2026 नहीं बल्कि अब तक के भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. बजट से लेकर स्टार कास्ट तक बेहद भव्य और दमदार है.

फिल्म में रणबीर कपूर प्रभु श्री राम का किरदार निभा रहे हैं. वहीं साईं पल्लवी माता सीता के रोल में दिखेंगी. रावण का रोल केजीएफ एक्टर यश कर रहे हैं. इसके अलावा सनी देओल हनुमान जी के रोल में दिखेंगे. फिल्म दो पार्ट में आएगी जिसका पहला पार्ट दिवाली (Ramayana Movie Release Date) में रिलीज होगा. दोनों पार्ट का बजट करीब 4000 करोड़ (Ramayana Movie Budget) बताया जा रहा है.

किंग

पठान और जवान जैसी फिल्मों से धूम मचाने वाले बादशाह शाहरुख़ तीन साल बाद ‘किंग’ नामक फिल्म से फिर जलवा बिखेरने आ रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट अभी एनाउंस नहीं हुई है. लेकिन कुछ समय पहला इसका टाइटल एनाउंसमेंट हुआ था, जिसे देखकर फैंस एक बार फिर से शाहरुख़ की धमाकेदार वापसी की उम्मीद लगाए हैं. फिल्म को सिद्दार्थ आनंद ने बनाया है और इस फिल्म से उनकी बेटी सुहाना भी अपना करियर शुरू करने जा रही हैं.

बॉर्डर 2

28 साल बाद एक बार देश भर के फिल्म प्रेमियों को देशप्रेम से भरी बॉर्डर फिल्म देखने को मिलने वाली है. जी हां जबसे बॉर्डर 2 का एलान हुआ है, उसके बाद से फैंस और इंडस्ट्री में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. यह फिल्म 26 जनवरी (Border 2 Release Date) को रिलीज होने को तैयार है. फिल्म की स्टार कास्ट काफी बड़ी है.

अब तक फिल्म के कुछ गाने आये हैं जिसने लोगों के दिल को छू लिया है. फिल्म में एक बार सनी देओल का दमदार आर्मी अफसर वाला लुक और उनकी दहाड़ बड़े परदे पर सुनने को मिलने वाली है. वहीं टीम में इस बार नए एक्टर्स आये हैं, जिनमे सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ जैसी कुछ अन्य दमदार एक्टर नजर आएंगे. फिल्म को अनुराग सिंह ने बनाया है. वहीं भूषण कुमार और जेपी दत्ता ने मिलकर प्रोडूस किया है.

टॉक्सिक

केजीएफ फिल्म से देश भर में धमाकेदार एंट्री करने वाले कन्नड़ फिल्म के स्टार यश करीब 5 साल बाद लौट रहे हैं. फिल्म में कई बॉलवुड ऐक्ट्रेस बेहद हॉट और दमदार अंदाज में नजर आने वाली हैं. नयनतारा, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया के लुक्स सामने आ चुके हैं. वहीं हाल में यश का लुक और कैरेक्टर रिवील किया गया था जिस वीडियो ने पूरे इंटरनेट को हिला दिया.

टॉक्सिक फिल्म 16 मार्च (Toxic Release Date) को रिलीज होने जा रही है. कैरेक्टर टीजर वीडियो में डार्क और हॉलीवुड स्टाइल म्यूजिक और प्रेजेंटेशन के साथ बेहद एडल्ट और इंटिमेसी सीन देखकर हर कोई दंग रह गया था. इस से’क्स सीन ने हंगामा भी खड़ा कर दिया है और लोगों का कहना है की यह बाहत गलत है.

बैटल ऑफ़ गलवान

साल 2026 की बड़ी फिल्मों में भाईजान सलमान (Salman Khan Battle of Galwan Release Date) की भी एक फिल्म है. फिल्म का नाम काफी सरल है लेकिन भाई के फैंस इसे देखने को काफी बेताब हैं. फिल्म अगस्त या सितंबर में आ सकती है. इस फिल्म का टीजर आ चुका है जिसे मिक्स रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म गलवान में हुई चीन और भारत के सैनिकों के बीच झड़प पर आधारित है.

फिल्म में सलमान मेजर संतोष बाबू का किरदार कर रहे हैं, जिन्होंने अपने सैनिकों के साथ मिलकर चीनी सेना को खदेड़कर भगा दिया था. फिल्म को अपूर्व लखिया ने डायरेक्ट किया है और सलमान खुद इसके प्रोड्यूसर हैं.

धुरंधर 2

साल 2025 के अंत में रणवीर सिंह ने धुरंधर बनकर फिल्म इंडस्ट्री पर बवंडर मचा दिया है. जहाँ अब तक उनके करियर पर सवाल खड़े हो रहे थे और एक के बाद एक फ्लॉप से उनको निराशा हाथ लगी थी. वहीं 5 दिसंबर को आई धुरंधर ने धुआं उठा दिया है. फिल्म ने न केवल सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किये, बल्कि एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.

धुरंधर हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. स्त्री २, पठान, जवान, एनीमल, छावा, बाहुबली समेत अब तक आई सभी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर धुरंधर ने नया रिकॉर्ड बनाया है. वहीं अब करीब तीन महीने बाद 19 मार्च (Dhurandhar 2 Release Date) को फिल्म का अगला यानी दूसरा पार्ट रिलीज होगा. फैंस अभी से फिल्म के दूसरे पार्ट को देखने के लिए बेताब हैं. माना जा रहा है की फिल्म अब न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में अपना परचम लगा सकती है.

लव एन्ड वार

2026 में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में रणबीर कपूर की एक और फिल्म शामिल है. इसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आएंगे. यह फिल्म भी मई या जून में रिलीज हो सकती है. पद्मावत और गंगूबाई के बाद अब संजय लीला भंसाली (Love And War Director) फिर से बड़े स्केल और अलग कहानी के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *